उत्तराखण्ड
लामाचौड़ में महिलाओं के लिए निःशुल्क नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण शिविर रविवार को,
लामाचौड़। सेल्फ रिलायंस इनिशिएटिव्स के तत्वावधान में 12 अक्टूबर, रविवार को दोपहर 12 बजे से ईसाईनगर स्थित गुलमोहर हाउस में ग्रामीण महिलाओं के लिए एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान नजदीक की दृष्टि जाँच कर महिलाओं को तुरंत ही चश्मों का वितरण भी किया जाएगा।संस्था अध्यक्ष तनुजा जोशी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पतालों एवं नेत्र जांच जैसी सुविधाओं का अभाव है, वहीं महिलाएं घरेलू कार्यों में इतनी व्यस्त रहती हैं कि वे अपनी आंखों की तकलीफ पर ध्यान नहीं दे पातीं। कई बार दाल, चावल की सफाई या सिलाई-बुनाई करते समय धुंधला दिखाई देने के बावजूद वे जांच या चश्मा नहीं करवा पातीं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए यह विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है।श्रीमती जोशी ने आगे बताया कि प्रथम चरण में यह सुविधा लामाचौड़ क्षेत्र के ईसाईनगर, जयपुर पाड़ली और नाथुपुर गांवों की महिलाओं को दी जाएगी। शिविर में विशेषज्ञों द्वारा नेत्र परीक्षण किया जाएगा और जिनकी दृष्टि कमजोर पाई जाएगी, उन्हें वहीं पर उचित चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा।संस्था ने स्थानीय महिलाओं, समाजसेवियों और ग्रामीण जनों से इस पुनीत पहल में शामिल होने का आग्रह किया है।
















