Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: गुरुद्वारा गुरु नानकपुरा में चार साहिबजादों व माता गुजरी जी की स्मृति में निशुल्क नेत्र जांच शिविर,,

हल्द्वानी, ठंडी सड़क स्थित गुरुद्वारा गुरु नानकपुरा में प्रभु नेत्रालय रुद्रपुर द्वारा चार साहिबजादों और माता गुजरी जी की पावन स्मृति में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। सरदार कमलजीत सिंह गुजराल और दिलप्रीत सिंह ने बताया कि गोविंदपुरा गुरु नानकपुरा क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में शिविर में पहुंचे।आंखों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सभी का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया तथा आवश्यक चिकित्सीय सहायता प्रदान की। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने प्रभु नेत्रालय के सदस्यों व डॉक्टरों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली निशुल्क नेत्र जांच व उपचार सुविधा उपलब्ध कराना था। प्रबंधक कमेटी के हरजीत सिंह सच्चर, जसपाल सिंह कोली, अमरजीत सिंह आनंद, कंवलजीत सिंह गुजराल, दिलप्रीत सिंह ने क्षेत्रवासियों से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने तथा नियमित नेत्र जांच कराने का आह्वान किया।शिविर में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने आंखों की जांच कराई और उचित उपचार प्राप्त किया। प्रबंधक कमेटी ने सभी से अपील की है कि वे नियमित रूप से आंखों की जांच करवाएं और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page