Connect with us

उत्तराखण्ड

चौथा एमएस कुंवर मेमोरियल स्टेट ओपन टेनिस टूर्नामेंट 30 अगस्त से,

देहरादून। देवभूमि स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी की ओर से चौथे एमएस कुंवर मेमोरियल उत्तराखंड स्टेट ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 30 अगस्त से 3 सितम्बर तक किया जाएगा। प्रतियोगिताएं परेड ग्राउंड स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के टेनिस कोर्ट में होंगी।

टूर्नामेंट डायरेक्टर अविनाश कुंवर ने बताया कि यह आयोजन प्रतिवर्ष की तरह उत्तरांचल टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में हो रहा है। इस बार मुकाबले विभिन्न आयु वर्गों में खेले जाएंगे।

बालक वर्ग में अंडर-8, 10, 12, 14, 16 और अंडर-18 एकल तथा अंडर-14 और अंडर-18 युगल वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। बालिका वर्ग में अंडर-14, अंडर-18 व ओपन एकल वर्ग के साथ ओपन युगल वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। पुरुष वर्ग में ओपन एकल व युगल के अलावा 35 प्लस, 45 प्लस और 60 प्लस आयु वर्ग में एकल व युगल मैच होंगे।

टूर्नामेंट में दून के प्रतिष्ठित स्कूलों और अकादमियों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसके अतिरिक्त कई वरिष्ठ आईटीएफ खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर रहे हैं। इनमें हल्द्वानी के हेम कुमार पांडे और देवेंद्र बिष्ट, रुद्रपुर के रितेश शर्मा, असीम बैग और राजेश कुमार, रानीखेत के सुमित गोयल तथा देहरादून के राजीव नेगी, विजेंद्र चौहान, एचएस बिष्ट, एसपी सिंह, लोकेश चुघ और अनिल धीमान शामिल हैं।

कुंवर ने बताया कि कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र से अन्य इच्छुक खिलाड़ी भी सीधे अपना नाम रजिस्टर कराकर टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page