Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक की चार नई शाखाओं का शुभारंभ, राज्यपाल ने बढ़ाया स्वयं सहायता समूहों का हौसला,

देहरादून, 27 सितम्बर।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने आज देहरादून में उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक की चार नई शाखाओं का उद्घाटन किया। इसमें सहस्त्रधारा रोड स्थित कृषाली चौक शाखा का शुभारंभ राज्यपाल ने स्वयं उपस्थित होकर किया, जबकि टिहरी जिले की चमियाला, नैनीताल जिले की लालपुर नायक और पौड़ी जिले की नौगांवखाल शाखा का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ हुआ।शुभारंभ अवसर पर राज्यपाल ने कृषाली चौक शाखा परिसर में लगी स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी देखी तथा महिलाओं से उत्पादों की जानकारी ली। उन्होंने स्वयं भी उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक में अपना बैंक खाता खोलकर बैंक के प्रति विश्वास और समर्थन व्यक्त किया।अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि बैंक सिर्फ लेन-देन का माध्यम नहीं, बल्कि समाज की मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने और विकास में निवेश करने के साथ-साथ विश्वास का प्रतीक हैं। उन्होंने उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक की उपलब्धियों को सराहा और कहा कि यह बैंक ग्रामीण विकास, महिला सशक्तीकरण तथा आत्मनिर्भरता का सशक्त आधार बन रहा है। वर्तमान में प्रदेश की करीब 20 प्रतिशत जनसंख्या ग्रामीण बैंक की सेवाओं से लाभान्वित हो रही है। राज्यपाल ने स्वयं सहायता समूहों को सहयोग देने एवं हरित ऊर्जा को प्रोत्साहित करने की दिशा में बैंक के प्रयासों की सराहना की।राज्यपाल ने केंद्र सरकार की वित्तीय समावेशन योजनाओं, जन-धन योजना, आधार और डिजिटल पेमेंट प्रणाली की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है एवं शीघ्र ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर अग्रसर है, जिसमें बैंकिंग और डिजिटल पेमेंट प्रणाली का बड़ा योगदान है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page