Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी-काठगोदाम में 17 पार्कों हेतु 1285 लाख स्वीकृत, चार पार्कों का शिलान्यास,

हल्द्वानी-काठगोदाम।
आज नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम क्षेत्रांतर्गत बनने वाले 17 पार्कों के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा स्वीकृत 1285 लाख रुपये की योजना के तहत चार पार्कों के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास महापौर गजराज बिष्ट ने किया।

महापौर बिष्ट ने बताया कि नगर निगम द्वारा शासन को विभिन्न पार्कों के निर्माण व विकास हेतु प्रस्ताव भेजा गया था, जिस पर शासन से स्वीकृति प्राप्त हुई। इन्हीं योजनाओं के अंतर्गत आज वार्ड-44 संगम विहार, वार्ड-54 ईको टाउन, वार्ड-41 फुटहिल सिटी और वार्ड-40 गणपति कॉलोनी के पार्कों का शिलान्यास किया गया।

महापौर ने आगे कहा कि नगर निगम इन पार्कों में ओपन जिम, बच्चों के लिए खेल-कूद के उपकरण, मैदान का सौंदर्यीकरण एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से नगर विकास कार्य निरंतर गति पकड़ेंगे।

शिलान्यास समारोह में पार्षद सुरेंद्र मोहन नेगी, हरेन्द्र बिष्ट, चन्द्रप्रकाश, प्रमोद पंत, धीरज पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष कंचन उप्रेतीसंदीप सनवाल, दीपक सनवाल, सोबन भड़, मोहित काण्डपाल, परियोजना प्रबंधक एस.पी. बड़ोनी और सहायक अभियंता नवल नौटियाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page