Connect with us

उत्तराखण्ड

राष्ट्रीय सेविका समिति द्वारा स्थापना दिवस,पद संचलन एवम रैली का आयोजन किया गया ,,

हल्द्वानी राष्ट्रीय सेविका समिति द्वारा स्थापना दिवस के तौर पर मनाया गया इस अवसर पर पद संचलन का कार्य किया गया सभी महिलाओं और बच्चों ने एक बहुत बड़ी रैली का आयोजन किय सन 1936 में विजयदशमी के दिन वंदना मौसी जी और लक्ष्मी बाई केलकर ने लास्ट सेविका समिति की स्थापना की शुभ दिन शस्त्र पूजन किया जाता है तथा विभिन्न स्थानों पर तरह-तरह की आयोजन किए जाते हैं पर संचालन के द्वारा जन जागृति तथा महिला सशक्तिकरण का संदेश भी दिया जाता है हल्द्वानी के इस आयोजन में क्षेत्र कार्य महिला श्रीमती नीमा अग्रवाल विभाग बौद्धिक प्रमुख किरण जी बिना जी जिला सहकारी बाई का भगवती जी सह नगर कार्यवाही रेनू जी व्यवस्था प्रमुख चमन जी की व्यवस्था प्रमुख चमन जी कार्यवाही का हेमलता जी बबीता जी अलका सक्सेना जी नगर कार्य भाई का विमला जी यशोदा जी अर्चना कश्यप और ज्योति कश्यप मुख्य रूप से भागीरथी बेला तोलिया जी ने मुख्य अतिथि का रोल अदा किया आयोजन काफी भव्य और सुड्ढेंटा का मिसाल देता हुआ था इस अवसर पर बहुत सी संस्थाओं ने फूल बरसा भी की


More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page