उत्तराखण्ड
सिख युवक की पगड़ी उतार कर उसके बालों से घसीटने को लेकर पूर्व पार्षद देवेंद्र पाल सिंह मोंटी ने किया देहरादून कोतवाली में किया विरोध प्रदर्शन,,,
कुलदीप सिंह ललकार देहरादून
देहरादून,,आज पूर्व पार्षद देवेंद्र पाल सिंह मोंटी और पार्षद संतोख नागपाल जी के नेतृत्व में कल हुए ऋषिकेश में बुलेट एजेंसी के मालिक सरदार रणजीत सिंह के परिवार के साथ वहां के कांग्रेस के पार्षद के द्वारा मारपीट में पगड़ी को खींचकर फेंका गया और बालों से पकड़ कर मारपीट की गई उसके विरोध में आज देहरादून से सिख समाज के लोगों ने जाकर विरोध दर्ज करावे कोतवाली का घेराव कर तथा ऋषिकेश की एसपी श्रीमती जया बलूनी व कोतवाल को कहा गया कि जल्द से जल्द इस पर प्रकरण में अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के लिए कहा साथ में यह भी साफ किया की अगर इसमें पीड़ित परिवार को इंसाफ ना मिला तो इस पर एक बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा
ऋषिकेश में गुरजिंदर सिंह आनंद परमजीत सिंह तरविंदर सिंह अमरदीप सिंह हरजीत सिंह रंजीत सिंह सतीश कुमार रविंदर सिंह आनंद आदि साथ रहे

