Connect with us

उत्तराखण्ड

यातायात पुलिस हल्द्वानी द्वारा महात्मा गांधी इंटर कॉलेज व SKM स्कूल में रोड सेफ्टी क्लब का गठन,


छात्र–छात्राओं को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक

हल्द्वानी मुख्यमंत्री उत्तराखंड के दिशा–निर्देशों के अनुपालन में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत प्रदेश के सभी जनपदों के विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब के गठन की कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों को सार्थकता प्रदान करने हेतु पुलिस महानिरीक्षक एवं निदेशक यातायात उत्तराखण्ड तथा डॉ० मंजूनाथ टी०सी०, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के मार्गदर्शन एवं डॉ० जगदीश चंद्र, पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात नैनीताल तथा श्री अमित कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में निरीक्षक यातायात हल्द्वानी श्री महेश चन्द्रा के नेतृत्व में आज यातायात पुलिस हल्द्वानी की टीम द्वारा महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, हल्द्वानी तथा SKM स्कूल, हल्द्वानी (जनपद नैनीताल) पहुंचकर विद्यालय प्रबंधन से समन्वय स्थापित करते हुए रोड सेफ्टी क्लब का गठन किया गया।कार्यक्रम के दौरान समस्त छात्र–छात्राओं को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा संकेतों की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए तेज रफ्तार से वाहन न चलाने, खतरनाक अथवा जिकजैक तरीके से वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, दुपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी न बैठाने, दुपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने हेतु जागरूक किया गया।सभी विद्यार्थियों को गुड सेमेरिटन के प्रावधानों के बारे में भी जानकारी दी गई, ताकि वे दुर्घटना की स्थिति में पीड़ितों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित हों। साथ ही, मोटर वाहन अधिनियम की धारा 199A के संबंध में बताया गया कि यदि कोई नाबालिग वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके माता–पिता या अभिभावक को दंडित किया जा सकता है, जिसमें 3 वर्ष तक की सजा तथा 25,000 रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। किसी भी परेशानी अथवा आपातकालीन स्थिति में राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 112 डायल करने की भी अपील की गई।रोड सेफ्टी क्लब के गठन की प्रक्रिया निरंतर गतिमान है तथा नैनीताल पुलिस का सड़क सुरक्षा अभियान लगातार जारी है।मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page