Connect with us

उत्तराखण्ड

अत्याधुनिक लाइब्रेरी की स्थापना हेतु जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग, कार्यदाई संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग तथा डिजाइन एजेंसी की बैठक ली ।


हल्द्वानी नगर में अत्याधुनिक लाइब्रेरी की स्थापना हेतु जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग, कार्यदाई संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग तथा डिजाइन एजेंसी की बैठक ली ।
कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में बैठक लेते हुये जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि लाइब्रेरी की स्थापना हेतु राजकीय इन्टर कालेज कालाढूगी रोड हल्द्वानी के पुराने दोमंजिला हेरिटेज भवन को मूल स्वरूप में संरक्षित करते हुए भवन का जीर्णोद्वार किया जाए साथ ही पुस्तकालय को आधुनिक एवं मॉडल पुस्तकालय के रूप में विकसित किये जाने हेतु कार्यदायी संस्था के साथ ही शिक्षा महकमे के अधिकारियों निर्देश दिये।
उन्होंने कहा पुस्तकालय इस प्रकार का आधुनिक निर्माण जाय ताकि विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त शहर के सभी पाठकों को इसका लाभ मिल सके। उन्हांेने कहा पुस्तकालय में लगभग 100 से अधिक पाठकों के बैठने की व्यवस्था की जाए।
जिलाधिकारी द्वारा पुस्तकालय के भवन हेतु 1.50 करोड की धनराशि स्वीकृत की गई है, साथ ही कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को स्वीकृत बजट के सापेक्ष 75 प्रतिशत धनराशि जारी की जा चुकी है ।
कार्यदाई संस्था ने बताया कि कार्य की निविदा आमंत्रित कर ली गई है।
जिलाधिकारी ने उक्त कार्य को गुणवत्ता एवं समयबद्वता के साथ 6 माह में पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिये।
उन्हांेने पुस्तकालय के संचालन हेतु एसओपी तैयार करने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा आधुनिक पुस्तकालय में सभी जनपयोगी पुस्तकों के साथ ही समसामयिक व परीक्षापयोगी पाठन सामग्री आदि से समृद्व किया जाए। उन्हांेने कहा पुस्तकालय के भविष्य में सफल संचालन एवं रखरखाव हेतु EOI आमंत्रित कर उपयुक्त संस्था का चयन कर लिया जाए।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग, कार्यदायी संस्था के आर्किटेक्ट तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page