उत्तराखण्ड
मिलावटखोरी पर शिकंजा: त्योहारी सीजन में खाद्य सुरक्षा विभाग की सक्रियता,
देहरादून –
त्योहारों के मौसम में जनस्वास्थ्य और उपभोक्ता सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटखोरी के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है। विभागीय टीमें शहर के विभिन्न बाजारों में सक्रिय होकर मावा, खोया, पनीर, मिठाई और तेल जैसे खाद्य उत्पादों के नमूने जांच रही हैं।अभियान के दौरान कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई और संदिग्ध पदार्थों के नमूने प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि त्योहारी सीजन में मिलावटखोरी की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्तर पर खाद्य सामग्री में मिलावट करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता जनस्वास्थ्य और उपभोक्ता सुरक्षा है, और इस दिशा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
















