Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,,

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के हल्द्वानी परिसर में अग्निशमन विभाग द्वारा आग के बचाव के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लीडिंग फायरमैन अनुज शर्मा ने विश्वविद्यालय के सदस्यों को आग रोकथाम के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। उनके साथ अग्निशमन वाहन चालक जय प्रकाश, फायरमैन जगमोहन सैनी तथा फायरमैन प्रेम प्रकाश उपस्थित रहे।आग: वरदान और अभिशाप दोनोंश्री अनुज शर्मा ने बताया कि आग मनुष्य की सबसे क्रांतिकारी खोज है, जो वरदान भी है और अनियंत्रित होने पर अभिशाप भी। आग ईंधन, ऑक्सीजन और तापमान के त्रिकोण से प्रज्वलित होती है। इनमें से किसी एक को हटा दें तो आग बुझाई जा सकती है। उन्होंने आग के पांच प्रकार गिनाए:कक्षा ए: ठोस पदार्थ जैसे कोयला, लकड़ी आदि।कक्षा बी: तरल पदार्थ जैसे पेट्रोल आदि।कक्षा सी: गैस जैसे एलपीजी।कक्षा डी: धातु, बड़े कारखानों में लगने वाली।कक्षा ई: विद्युत संबंधी आग।फायर एक्सटिंग्विशर का व्यावहारिक प्रशिक्षणकार्यक्रम में फायरमैन अनुज शर्मा ने फायर एक्सटिंग्विशर के उपयोग की ट्रेनिंग दी। आग नियंत्रित करने के तरीके बताए: शीतलन द्वारा, ईंधन हटाकर या ऑक्सीजन आपूर्ति बंद करके। विद्युत आग के लिए मिट्टी, रेत या बेकिंग सोडा उपयोगी। आपातकाल में 112 पर कॉल करें।विश्वविद्यालय प्रशासन की उपस्थितिइस अवसर पर कार्यकारी कुलपति प्रो. गिरिजा प्रसाद पांडे सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक व कार्मिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने स्टाफ को अग्नि सुरक्षा के प्रति सतर्क बनाया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page