उत्तराखण्ड
ग्रामीण महिलाओं के लिए आंख जांच कैम्प आयोजित,
सेल्फ रिलायंस इनिशिएटिव संस्था द्वारा गुलमोहर हाउस, ईसाईनगर लामाचौड़ में हुआ आयोजन
लामाचौड़ (नैनीताल): सेल्फ रिलायंस इनिशिएटिव संस्था के तत्वावधान में रविवार को ईसाईनगर स्थित गुलमोहर हाउस में नेत्र जांच और चश्मा वितरण शिविर आयोजित किया गया। इस कैम्प का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को नजदीक की दृष्टि की समस्या से राहत दिलाना था। जांच के उपरांत महिलाओं को तत्काल ही नजर के चश्मे वितरित किए गए।ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं न होने के कारण कई महिलाएं अपनी दृष्टि संबंधी समस्याओं की अनदेखी कर देती हैं। घर-परिवार के कार्यों में व्यस्तता या आर्थिक कारणों से वे समय पर जांच नहीं करा पातीं। इन कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए यह शिविर आयोजित किया गया, ताकि महिलाएं बिना किसी परेशानी के अपनी नेत्र जांच करा सकें।शिविर में डॉ. नीरज वार्ष्णेय ने अपने पिता की पुण्यतिथि के अवसर पर सेल्फ रिलायंस इनिशिएटिव संस्था के सहयोग से आंखों का परीक्षण किया तथा जरूरतमंद महिलाओं को निशुल्क चश्मे उपलब्ध कराए। प्रथम चरण में लामाचौड़ क्षेत्र के ईसाईनगर और जयपुर पाडली-नाथुपुर की तीस महिलाओं को चश्मे वितरित किए गए।संस्थाध्यक्ष तनुजा जोशी ने बताया कि संस्था द्वारा ऐसे जनहितकारी कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य डॉ. छवि कांडपाल, समाजसेवी मिथुन जायसवाल, एवं संस्थाध्यक्ष तनुजा जोशी उपस्थित रहीं।
















