उत्तराखण्ड
विद्या भारती के त्रि-दिवसीय वार्षिक निरीक्षण में विद्या मंदिर जानकीनगर की उत्कृष्ट प्रदर्शन ,,,
कोटद्वार,,जानकीनगर में स्थित रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान और भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड द्वारा आयोजित त्रि-दिवसीय कार्यालय, शैक्षिक मूल्यांकन एवं छात्र संसद वार्षिक निरीक्षण 1 से 3 दिसंबर तक सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।इस दौरान विद्यालय के कार्यालय, आय-व्यय एवं लेखा का निरीक्षण किया गया। छात्र संसद एवं कन्या भारती के कार्यों का अवलोकन हुआ, साथ ही सभी कक्षाओं में पठन-पाठन की गुणवत्ता और आचार्य विभाग की जिम्मेदारियों के साथ-साथ अतिरिक्त शैक्षिक गतिविधियों का भी आकलन किया गया।प्रांत कार्यालय की योजना अनुसार विद्यालय निरीक्षण में विद्या मंदिर रुद्रपुर के प्रधानाचार्य कैलाश त्रिपाठी, डोईवाला के प्रधानाचार्य महेश गुप्ता, ऋषिकेश के उमाकांत पंत, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य उमराव मनराल एवं वरिष्ठ आचार्य रविंद्र सिंह परमार मुख्य निरीक्षक थे। स्थानीय निरीक्षक के रूप में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जसवंत सिंह, नरेंद्र सिंह रावत एवं आर्यकन्या इंटर कॉलेज की प्रवक्ता सरोज नेगी, उमा नेगी, रश्मि चौधरी ने शैक्षिक गतिविधियों का मूल्यांकन किया।अंतिम दिवस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती ने निरीक्षणकर्ताओं को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर एनएसएस के बी एवं सी प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। विद्यालय के शिक्षक एवं स्टाफ सदस्य, जैसे राहुल भाटिया, रोहित बलोदी, राकेश चमोली समेत अन्य उपस्थित रहे।विद्यालय का यह वार्षिक निरीक्षण शिक्षा की गुणवत्ता और समग्र विकास के प्रति विद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।









