Connect with us

उत्तराखण्ड

सफलता की मिसाल : मोटाहल्दू की पुष्पा पढ़ालनी बनी आत्मनिर्भरता की पहचान,

हल्द्वानी, 18 सितंबर, 2025मुख्यमंत्री पुष्पर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण हेतु चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अब जमीनी स्तर पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। जनपद नैनीताल के मोटाहल्दू की पुष्पा पढ़ालनी इसका जीवंत उदाहरण हैं।उत्तराखंड सरकार की REAP परियोजना के अंतर्गत पुष्पा पढ़ालनी को ₹75,000 की वित्तीय सहायता मिली। उन्होंने स्वयं ₹75,000 निवेश किया और बैंक से ₹1,50,000 का ऋण लेकर कुल ₹3,00,000 की पूंजी से घर पर ही फूड प्रोसेसिंग यूनिट शुरू की है। इस यूनिट के माध्यम से वे अपने समूह की महिलाओं के साथ मिलकर मांस की बड़ी, उड़द दाल की बड़ी, मुगौड़ी, अचार, चिप्स जैसे पारंपरिक और पौष्टिक उत्पाद तैयार करती हैं।इन उत्पादों की बिक्री स्थानीय बाजारों, हिलांस स्टोर, मेलों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए हो रही है। उनका यह प्रयास सालाना लगभग ₹6,00,000 की आमदनी पैदा करता है, जिसमें से खर्चे निकालने के बाद करीब ₹3,00,000 की शुद्ध बचत होती है।यह उपलब्धि पुष्पा पढ़ालनी की मेहनत और राज्य सरकार की योजनाओं की सफलता को दर्शाती है। पुष्पा पढ़ालनी आज समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और यह साबित करती हैं कि अवसर और संकल्प मिलते ही आत्मनिर्भरता की राह आसान हो जाती है।यह कहानी राज्य सरकार के प्रयास की झलक है, जो महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने में संकल्पित है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page