Connect with us

उत्तराखण्ड

हर मां की मां बनने की इच्छा अब होगी पूरी,, डॉ पूनम सिंह

,पवनीत सिंह बिंद्रा

हल्द्वानी ,,, रेडिएंट हॉस्पिटल की वरिष्ठ प्रसूति रोग की विशेषज्ञ डॉ पूनम सिंह का कहना कि प्रत्येक विवाहित महिला मां बनने की कमाना करती है परंतु कारण से उनकी इच्छा पूरी नहीं हो पाती है उन्होंने कहा कि अब आई वी एफ के माध्यम रेडिएंट हॉस्पिटल के हर मां की मां बनने की इच्छा पूरी होने का प्रयास किया जाएगा , उन्होंने कहा कि ईलाज के लिए अन्य जगह में जाना पड़ता है लेकिन अब हल्द्वानी में रेडिएंट हॉस्पिटल में हर मां का मां बनने की सपना पूरा होगा ,, डॉ पूनम सिंह ने कहा नि, सन्तान दम्पत्ति की संपूर्ण जांच एवं गर्भवती महिलाओं की संपूर्ण जांच पी सी ओ डी का ईलाज गर्भाशय के कैंसर की स्क्रीनिंग नॉर्मल एवं सिजेरियन डिलिवरी दूरबीन विधि द्वारा बच्चेदानी एवं अण्डेदानी की जाँच अब ऑपरेशन जैसी सुविधा अब रेडिएंट हॉस्पिटल में उपलब्ध है,,

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page