Connect with us

उत्तराखण्ड

इंजीनियर्स प्रिमियर टेनिस लीग सीजन 3 का आगाज जयपुर के जय कलब में 3 से 6 अप्रेल 2025 को होगा,,


हल्द्वानी ,,वेदा एसपीएसएल फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित विश्व की एकमात्र इंजीनियर्स प्रमियर टेनिस लीग (EPTL) का तीसरा सीजन 3 से 6 अप्रेल 2025 को जय कलब, जयपुर में आयोजित होगा।
यह लीग विशेष रूप से देश विदेश के इंजीनियर्स व आर्किटेक्टस के लिए बनायी गई है।
वेदा एसपीएसएल के फांउडेशन निदेशक श्री वीरेन्द्र सिंह जी ने बताया कि इंजीनियर्स प्रिमियर टेनिस लीग विश्व की एकमात्र टेनिस लीग है जो केवल इंजीनियर्स व आर्किटेक्टस के लिए आयोजित की जाती है। इसमें भारत के विभिन्न प्रदेशों व अन्य देशों के लगभग 200 खिलाड़ियों के प्रतिभाग करने की संभावना है।महिला खिलाड़ियों को विशेष छूट देते हुए स्नातक उत्तीर्ण भी प्रतिभाग कर सकती हैं।
वेदा SPSL फाउंडेशन ने इससे पहले इंजीनियर्स प्रिमियर टेनिस लीग के सीजन 1 व 2 का सफल आयोजन किया था, जबकि सीजन 2 भारत के देव स्थल उत्तराखंड प्रदेश के विश्वविख्यात कालेज टोंसब्रिज, देहरादून में विगत वर्ष 5 से 8 दिसंबर 2024 को खेला गया।
इस प्रतियोगिता के टीम चैम्पियनशिप में कुल 12 टीमें प्रतिभाग करेंगी प्रत्येक टीम में अधिकतम 8 खिलाड़ी होंगे। व्यक्तिगत स्पर्धा में सिंगल्स व डबल्स इवेंट के मैच भी खेले जाएंगे जो इस प्रतियोगिता को और अधिक रोमांचक बनाएंगे।
टीम चैम्पियनशिप हेतु सभी खिलाड़ियों का चयन आक्शन के माध्यम से किया जाएगा। आकशन दिनांक 9 मार्च को जयपुर के हिल्टन होटल में होगा। टीमों के नाम इस प्रकार हैं, टापस्पिन टाईटंस, पिंक वारियर्स, कोर्ट कमांडर्स, थार स्टार्स, नैट निन्हास, ऐश माइनरस्, गैलियम ग्लैडिएटरस्, माइटी मस्टांग, टीए आल स्टार्स, शास्त्री शार्क, उदय वैली व जियो एयर टरमिनेटर। जबकि इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड प्रदेश देहरादून जनपद से संचित जैन, सेहज सेठी, पार्थ चौहान, उमेश मीना, नैनीताल जनपद से हेम कुमार पांडेय व ऊधम सिंह नगर से आसिम बेग, कवालीफाइड इंजीनियर्स प्रतिभाग कर रहे हैं।जैसा कि यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष भारत के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाती है।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page