Connect with us

उत्तराखण्ड

लगातार बारिश से चुनौतियों के बीच एनएचपीसी पावर हाउस धारचूला में ऊर्जा उत्पादन जारी,,

धारचूला,  लगातार तेज बारिश और मलबे की समस्या के बावजूद ऐलागाड़ स्थित एनएचपीसी के भूमिगत पावर हाउस में ऊर्जा उत्पादन सामान्य रूप से जारी है। एनएचपीसी प्रशासन ने आपातकालीन संचालन की स्थिति में इंजीनियरों, तकनीशियनों और कर्मचारियों की एक विशेष टीम को सभी आवश्यक संसाधन, उपकरण एवं जीवनोपयोगी सुविधाएँ उपलब्ध कराई हैं।

एनएचपीसी के जी.जी.एम. श्री एम. कन्नन ने जानकारी दी कि पावर हाउस के भीतर कार्यरत सभी कार्मिक पूरी तरह सुरक्षित हैं और अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की भारी क्षति से बचाव के लिए आवश्यक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) का सख्ती से पालन किया जा रहा है।

श्री कन्नन ने आगे बताया कि पावर हाउस में तैनात कर्मचारियों की सुरक्षा और कार्य संचालन की निरंतर निगरानी की जा रही है। जिला प्रशासन एवं एनएचपीसी प्रशासन के बीच लगातार समन्वय बनाए रखा गया है तथा ऊर्जा उत्पादन के कार्य पर हर पल नजर रखी जा रही है। साथ ही, उन्होंने राज्य सरकार और जिला प्रशासन को समय पर सहयोग उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद भी दिया।

गौरतलब है कि क्षेत्र में लगातार भारी वर्षा के कारण पावर हाउस की टनल के मुहाने पर अक्सर मलबा और पत्थर जम रहे हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन की टीमें लगातार राहत एवं सफाई कार्यों में जुटी हुई हैं।

एनएचपीसी प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पावर हाउस में सभी कार्य सामान्य दिनचर्या अनुसार संचालित हो रहे हैं और सभी कर्मचारी पूरी तरह सुरक्षित हैं। जिला प्रशासन ने भी आश्वासन दिया है कि राहत एवं बचाव कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी तथा पावर हाउस के भीतर और बाहर की गतिविधियों पर प्रशासनिक स्तर से सतर्क निगरानी की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page