उत्तराखण्ड
एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने नवनियुक्त नैनीताल एसएसपी का किया स्वागत,
नैनीताल। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के पदाधिकारियों ने नैनीताल जिले के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी से शिष्टाचार भेंट कर उनका स्वागत किया। संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू और मार्गदर्शक पूर्णिमा रजवार के नेतृत्व में पहुंचे पदाधिकारियों ने एसएसपी मंजूनाथ टीसी को अंगवस्त्र पहनाकर और मां दुर्गा की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर संस्था के योगा प्रभारी धर्मा बिष्ट और सदस्य मनीष साहू ने संयुक्त रूप से कहा कि संस्था को उम्मीद है कि नवनियुक्त एसएसपी नैनीताल जिले को नशा मुक्त, अपराध मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि नशा अपराध की जड़ है, और जिस तेजी से समाज में नशे का फैलाव हो रहा है, वह गंभीर चिंता का विषय है। इस पर अंकुश लगाने तथा समाज में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में सबको मिलकर कार्य करना होगा।संस्था पदाधिकारियों ने कहा कि नशा मुक्त भारत हर भारतीय की आवश्यकता है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए संस्था लगातार आमजन को नशा, भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूक कर रही है तथा आगे भी करती रहेगी। साथ ही संस्था प्रशासन के सभी जनहित कार्यों में सहयोग देने के लिए सदैव तत्पर रहेगी।स्वागत कार्यक्रम में संस्था संरक्षक हरीश चन्द पाण्डेय, अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, मार्गदर्शक पूर्णिमा रजवार, योगा प्रभारी धर्मा बिष्ट, सदस्य मनीष साहू, रेनू कांडपाल, सुशील राय, मुकेश कुमार, सूरज कुम्हार आदि उपस्थित रहे।

























