उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में मंदिर तोड़फोड़ के विरोध में सुमित हृदयेश के नेतृत्व में पुतला दहन,,
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में आज बुद्ध पार्क में सरकार का पुतला दहन किया गया। यह प्रदर्शन बनारस के मणिकर्णिका घाट पर अहिल्याबाई होलकर की मूर्ति को तोड़े जाने और दिल्ली में मंदिरों की मूर्तियों को चेन से खींचकर नुकसान पहुँचाने की घटनाओं के खिलाफ था । जनभावनाओं को व्यक्त करने के लिए यह कार्यक्रम सायं 3:30 बजे आयोजित हुआ ।घटनाओं का विवरणवाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर पुनर्विकास के दौरान अहिल्याबाई की शताब्दी पुरानी मूर्ति को बुलडोजर से क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगा, जिसका जिला प्रशासन ने खंडन किया और कहा कि कलाकृतियाँ सुरक्षित हैं । दिल्ली में हालिया मंदिर वandalism की घटनाएँ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचा रही हैं, हालांकि चेन से खींचने की विशिष्ट खबरें पुष्ट नहीं उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने काशी में मंदिर तोड़ने के दावों को भ्रम बताया कार्यक्रम का महत्व हल्द्वानी में बुद्ध पार्क अक्सर विरोध प्रदर्शनों का केंद्र रहा है, जैसे पहले मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन । विधायक सुमित हृदयेश ने मीडिया से कवरेज की अपील की ताकि सांस्कृतिक विरासत की रक्षा हो । यह स्थानीय हिंदू संगठनों और समुदाय की आस्था को मजबूत करने का प्रयास है ,,।


























