Connect with us

उत्तराखण्ड

त्यौहारी सीजन में नकली नोट खपाने सियाज कार से बाजार की तरफ निकला युवक,

नैनीताल पुलिस की सतर्क निगाहों से बच नहीं पायानकली नोटों के साथ आया लालकुआं पुलिस की गिरफ्त में प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग* हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी/लालकुआं के पर्यवेक्षण में *श्री डी0 आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व* में दिनांक 09-10-2024 को चौकी हल्दूचौड के क्षेत्र कैनरा बैक हल्दूचौड में एक *संदिग्ध वाहन सं0-UK04 AB-4892 रंग काली (सियाज)* आगे से बम्पर टुटा हुआ क्षेत्र मे घुम रही है *जो संदिग्ध* लग रही है इस सूचना पर पुलिस कर्म0गण कैनरा बैंक से बाहर निकले तो उक्त वाहन बैंक से कुछ दूरी पर दिखायी दिया जिसे *रुकने का इशारा किया तो रोकने के बजाय भागाने लगा* जिसे बामुश्किल रोका गया।

नाम पता पूछा तो इसने अपना नाम शिवम वर्मा पुत्र श्री महेश चन्द्र वर्मा नि0 वार्ड न0-1 अम्बेडकर नगर थाना लालकुआँ जिला नैनीताल बताया तलाशी पर इसके कब्जे से रु0 500 के 18 नोट बरामद हुए जिनका बारीकी से निरीक्षण करने पर संदिग्धता प्रतीत हो रही थी 500 के 12 नोटो में क्रंमाक सं0-9RK682442 एवंम क्रमांक 9RK682443 के 05 नोट एक ही क्रमांक के एवं क्रमांक सं0-9RK682441 कुल 18 नोट रु0 500/- थे नोटो की कूटकरण होने की पुष्टि बैंक से कराने पर उक्त सारे बरामद 500-500 के नोट नकली पाये गये जिसके पश्चात अभियुक्त से बरामद उक्त नकली नोटो के आधार पर कोतवाली लालकुँआ मे मु.अ.सं. 193 /24 धारा 179/180 BNS मे अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु मा. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

पुलिस टीम- – उ.नि. गौरव जोशी। कानि. अनिल शर्मा – कानि.गुरमेज सिह

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page