उत्तराखण्ड
ए आर टी ओ की तत्परता से नशे में तेज गति से बस चलाने वाला चालक गिरफ्तार, बड़ा हादसा टला
पवनीत सिंह बिंद्रा हल्द्वानी
नया गांव रामनगर मार्ग पर परिवहन विभाग की चेकिंग के दौरान नैनीताल से आ रही पंजाब के मनसा जिले की स्कूल बस (बस नंबर HR38D9675) को रोकने का प्रयास किया गया। बस चालक ने शराब पीकर तेज गति से बस चलाते हुए रोकने से इनकार कर दिया, ए आरटीओ जितेंद्र सिंगवान ने ने उसका पीछा कर बस को नया गांव के पास रोका। बस में 45 छात्र और टीचर सवार थे। चालक शराब के नशे में पाया गया, जिसके बाद उसका चालान किया गया और उसे व बस को कालाढूंगी कोतवाली में हिरासत में ले लिया गया। बच्चों और शिक्षकों को होटल में सुरक्षित रखा गया और बस को सीज कर दिया गया। परिवहन विभाग की यह तत्परता एक बड़े हादसे को टालने में सफल रही । मुख्यता :बस पंजाब के मनसा जिले से स्कूल बच्चों को लेकर नैनीताल आई थी और रामनगर जा रही थी। चालक को शराब पीकर बस चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर बस को सीज किया गया।45 बच्चे और टीचर बस में सवार थे, जिन्हें होटल में सुरक्षित छोड़ा गया।परिवहन विभाग की सजगता से बड़ा हादसा होने से बचा।विभागीय कार्रवाई:चालक का मेडिकल जांच में शराब पीने का पता चला।चालान कर चालक व बस को पुलिस हिरासत में लिया गया।बस को सीज कर रखा गया ताकि जांच जारी रहे।बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें होटल में रखा गया।यह घटना परिवहन नियमों के कड़ाई से पालन और शराब की नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अनिवार्यता को दर्शाती है। इससे यह भी स्पष्ट होता है कि सतर्कता से बड़े हादसे टाले जा सकते हैं।























