उत्तराखण्ड
वाहन चालकों को सीटबेल्ट और हेलमेट विषयक जानकारी प्रदान की गयी,
हल्द्वानी डॉक्टर गुरदेव सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) हल्द्वानी संभाग़ के निर्देशन पर आज राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज परिवहन विभाग के द्वारा पैम्फलेट वितरण कर आमजन को सड़क सुरक्षा विषयक जानकारी प्रदान की गई।
सहायक परिवहन अधिकारी प्रवर्तन श्री जितेंद्र के नेतृत्व मे टैक्सी, मैक्सी ,मोटरसाइकिल ,ऑटो ,ई रिक्शा ,कार आदि वाहन संचालकों को सड़क सुरक्षा विषयक पंफलेट का वितरण किया गया। उन्हें सीटबेल्ट और हेलमेट की उपयोगिता विषयक जानकारी प्रदान की। यह भी अवगत कराया गया की सीट बेल्ट तथा हेलमेट का उपयोग सुरक्षित यात्रा में सहायक होता है और दुर्घटना में चालक और सवार को सुरक्षित रखता है। उन्होंने कहा कि हेलमेट को एक कैप की तरह सर पर न रखे बल्कि हेलमेट की स्ट्रिप को अच्छे ढंग से लगाए । इस अवसर पर परिवहन सहायक निरीक्षक श्री देवेंद्र बिष्ट ,श्री गिरीश कांडपाल, श्री विजय पाल, श्री चंदन सुप्याल ,श्री महेंद्र कुमार, श्री पुष्कर आदि सम्मिलित रहे।
डॉक्टर गुरदेव सिंह,
संभागीय परिवहन अधिकारी
(प्रवर्तन) हल्द्वानी संभाग