उत्तराखण्ड
हिडिम्बा धाम में शीघ्र दूर होगी पेयजल समस्या,,
भीमताल। पाण्डव कालीन सातताल से लगभग 3 किमी ऊपर स्थित वन क्षेत्र आश्रम हिडिम्बा धाम में लंबे समय से चली आ रही पेयजल की किल्लत का स्थायी समाधान होने जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी की अथक कोशिशों के फलस्वरूप उत्तराखंड जल संस्थान ने 1.73 करोड़ रुपये की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर शासन को भेजी, जिसे ईएफसी (व्यय वित्त समिति) से मंजूरी मिल चुकी है ।योजना की प्रगतिजल संस्थान के अधिशासी अभियंता गर्ब्याल ने बताया कि शीघ्र ही इस महत्वाकांक्षी योजना की निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे धाम में पानी की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। यह योजना देश-विदेश से साल भर आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत साबित होगी, जो यहां धार्मिक अनुष्ठान, पूजा-पाठ और कार्यक्रम आयोजित करते हैं ।सामाजिक प्रयासों का योगदानपूरन चंद्र बृजवासी ने विभागीय अधिकारियों, जिला प्रशासन और शासन स्तर पर लगातार समन्वय बनाए रखा, जिसके परिणामस्वरूप यह परियोजना धरातल पर उतर रही है। हिडिम्बा धाम, नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र में स्थित पौराणिक धार्मिक स्थल है, जहां महाभारत कालीन कथाओं से जुड़ी मान्यताएं प्रचलित हैं ,,


























