Connect with us

उत्तराखण्ड

टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल के डा0 समीर वर्मा,अध्यक्ष, हेम कुमार पांडेय सचिव बने,,

टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल (चैरिटेबल स्पोर्टस सोसाइटी) के पांच वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक समाप्ति उपरान्त आज दिनांक 19 जून अपरान्ह हट गार्डन, नैनीताल रोड हल्द्वानी में श्री घनश्याम लाल साह,रिटायर्ड प्रोफेसर व स्पोर्टस आफीसर, कुमांऊ विश्वविद्यालय, नैनीताल की अध्यक्षता में समिति का पुनर्गठन/ चुनाव संपन्न हो गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के नाम क्रमशः घनश्याम लाल साह(मुख्य संरक्षक, गारजियन), नैनीताल डी0एस0रावत(संरक्षक, डायरेक्टर ओपटिमम टेनिस एकेडेमी,चूनाखान, बैलपड़ाव), डा0 समीर वर्मा,अध्यक्ष, हेम कुमार पांडेय सचिव, रजत कुमार सती, कोषाध्यक्ष, विवेक अग्रवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष (समस्त हल्द्वानी) ललित मोहन जोशी उपाध्यक्ष(रामनगर), हर्ष गोयल सयुंक्त सचिव (हल्द्वानी), अमर जगाती उपसचिव,(नैनीताल),हिमांशु कुमार, विशिष्ट सदस्य(हल्द्वानी) कमल सती व नमित तिवारी सदस्य(दोनों रामनगर) हैं।डीटीए, नैनीताल आगामी पांच वर्षों तक एक बार पुनः उत्तराखंड टेनिस एशोसियेशन, देहरादून के दिशानिर्देशों के क्रम में स्थानीय श्रेत्र में टेनिस को प्रमोट करने का कार्य करेगी।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page