उत्तराखण्ड
डॉ. अरुण जोशी के सेवानिवृत्त होते ही डॉ. पंकज सिंह बने राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्रभारी प्राचार्य,
हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी 31 अगस्त 2025 को सेवानिवृत्त हुए। उनकी सेवानिवृत्ति के बाद कॉलेज प्रशासन में असमंजस की स्थिति बनी रही क्योंकि नए प्राचार्य का नाम तत्काल तय नहीं हो पाया था। लेकिन आज दिनांक 1 सितंबर, 2025 को वरिष्ठ संकाय सदस्य और अस्थिरोग विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. पंकज सिंह ने प्रभारी प्राचार्य का पदभार ग्रहण कर लिया।
डा. पंकज सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि उनका मकसद चिकित्सालय में मरीजों को बेहतर और विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। वे आपातकालीन विभाग में तेजी से इलाज सुनिश्चित करने, विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति बढ़ाने और दूर-दराज के पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले व निर्धन मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। साथ ही मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे छात्रों को उच्चस्तरीय शिक्षा देने का भी संकल्प जाहिर किया।
इस प्रकार राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में नई प्रशासनिक व्यवस्था शुरू हो गई है, ताकि बेहतर चिकित्सा शिक्षा व सेवा को बढ़ावा दिया जा सके।
—















