उत्तराखण्ड
डॉक्टर जोगिंदर सिंह खुराना ने रखा था हल्द्वानी चिकित्सा सेवा का आधार,
38,, वर्ष पूर्व स्थापित किया था कृष्णा हॉस्पिटल, आज भी सेवाओं का प्रतीक
हल्द्वानी: चिकित्सा क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले डॉ. जोगिंदर सिंह खुराना आज हल्द्वानी के लिए प्रेरणा और वरदान साबित हुए हैं। 26, जनवरी 1988, उन्होंने भोटिया पड़ाव स्थित कृष्णा हॉस्पिटल की नींव रखी थी, जब शहर में चिकित्सा सुविधाएँ सीमित थीं और केवल दो ही सर्जन कार्यरत हुआ करते थे — डॉ. मित्तल और डॉ. एस.पी. सिंह।उस समय डॉ. खुराना के बड़े भाई द्वारा संचालित खुराना नर्सिंग होम, मंगल पड़ाव में मौजूद था, जिसने स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने का काम किया। समय के साथ डॉ. जोगिंदर सिंह खुराना के प्रयासों से कृष्णा हॉस्पिटल ने चिकित्सा जगत में अपनी मजबूत पहचान स्थापित की और आधुनिक सुविधाओं से युक्त संस्थान के रूप में विकसित हुआ।आज 38,,साल से हल्द्वानी के नागरिक डॉ. खुराना के योगदान को कृतज्ञता पूर्वक याद करते हैं। उनके जन्म दिवस पर समस्त नागरिकों ने डॉ. जोगिंदर सिंह खुराना को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और ईश्वर से उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की।
















