उत्तराखण्ड
राजकीय मेडिकल कालेज, हल्द्वानी के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कान्फ्रेन्स का डा0) अरूण जोशी एवं विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन विभाग व चेयर पर्सन प्रोफेसर डा0 साधना अवस्थी द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर शुभारम्भ किया गया,
हल्द्वानी। ,राजकीय मेडिकल कालेज, हल्द्वानी के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कान्फ्रेन्स IAPSMUPUK CON - 2024
रोगों के प्रति स्वास्थ्य प्रणाली का शक्तिशाली होना ’’ का प्राचार्य प्रोफेसर (डा0) अरूण जोशी एवं विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन विभाग व चेयर पसर्न IAPSMUPUK CON - 2024 प्रोफेसर डा0 साधना अवस्थी द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर शुभारम्भ किया गया। आयोजित उक्त राष्ट्रीय कान्फ्रेन्स में अपने उदबोधन में प्रो0 अरूण जोशी द्वारा इस तरह के आयोजन को जनहित एवं राष्ट्रीय हित में आवश्यक बतलाया गया वही प्रो0 साधना अवस्थी विभागाध्यक्ष एवं चेयर पसर्न IAPSMUPUK CON - 2024 द्वारा राष्ट्रीय स्तर 17,18,19 अक्टुबर 2024 को आयोजित हो रही तीन द्विवसीय कॉन्फ्रेंस को समुदाय व चिकित्सा के क्षेत्र में नवीन जानकारी हेतु अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं आवश्यक बतलाया गया।
आज कान्फ्रेन्स में सवर्प्रथम हिमालयन इन्सटिटयूट आफ मेडिकल साइन्स जॉलीग्रांट के डा0 ए0के0 श्रीवास्तव द्वारा आयोजित कान्फेन्स के लक्ष्य आम जनमानस, समुदाय को वृहद स्तर पर स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना आदि उद्देश्यों को विस्तारपूवर्क बतलाया गया।।डा0 सविता गोस्वामी एन0ए0एम0सी0 व डा0 भोलानाथ द्वारा क्वालिटी रिसचर्स में आंकलन व विवेचन में नवीन साफट्वेयर के सम्बन्ध में बताया गया व डा0 सुनील कुमार प्राणिग्रही द्वारा हैल्थ पाॅलिसी व अनुसंधान प्रणाली में क्या, कब और कैसे बिन्दुओं को अनुसंधान में प्रयोग करने के सम्बन्ध में विस्चारपूवर्क अत्यन्त महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया गया। डा0 एच0के0 सोलंकी, मौलाना आजाद मेडिकल कालेज दिल्ली द्वारा रोग निदान में डायग्नोस्टिक अध्ययन एवं जाॅंच पर महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर अपने विचार प्रतिभागियों के मध्य रखे गए। उक्त तीन द्विवसीय कान्फ्रेंस में उच्च स्तर के चिकित्सक एवं अकादमिक कर्ता प्रतिभाग कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि आयोजित उक्त कान्फ्रेन्स के द्वितीय दिवस दिनांक 18 अक्टुबर, 2024 का प्रातः 8 बजे शुभारम्भ प्रोफ0 एम0एल0बी0 भट्ट, कुलपति, चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय देहरादून द्वारा किया जायेगा।कॉन्फेंस दिवस में प्रोफेसर वी0एन0 मिश्रा पुरूस्कार का भी वितरण किया जायेगा।
कॉन्फेंस के द्वितीय दिवस में डा0 चन्द्रकान्त लहरिया अधिशासी निदेशक, फाउन्डेशन फाॅर पिपुल हैल्थ सिस्टम न्यू दिल्ली, डा0 भूपेन्द्र त्रिपाठी, उपनिदेशक संक्रामक रोग व वैक्सीन डिलीवरी बिल एण्ड मिलन्डा गेट्स फाउन्डेशन, प्रोफे0 डा0 प्रदीप अग्रवाल, एम्स व प्रोफे0 डा0 सूयर्बाली, एम्स भोपाल आदि स्वास्थ्य के सम्बन्ध में नवीन अनुसंधान से सम्बन्धित व्याख्यान देगें।
उक्त आयोजन में डा0 साधना अवस्थी, डाॅ रुद्रेश नेगी एवं मेडिकल कालेज के समस्त संकाय सदस्य एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के समस्त पी0जी0 के छात्र छात्राए, एम0बी0बी0एस0 की छात्र छात्राएं व समस्त नसिर्ग स्टाफ, विभागीय कमर्चारी आदि उपस्थित रहे। आलोक उप्रेती जनसंपर्क अधिकारी
राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी।
[masterslider id="1"]