Connect with us

उत्तराखण्ड

कल्याणम स्पेशल स्कूल में दिवाली मेला,

विशेष बच्चों की कला और मुस्कान से जगमगाया परिसर

हल्द्वानी। कल्याणम स्पेशल स्कूल में शनिवार को विशेष जरूरतों वाले बच्चों द्वारा आयोजित दीपावली मेले ने विद्यालय परिसर को दीयों, रंगों और बच्चों की मुस्कुराहट से भर दिया। मेले में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और हुनर का शानदार प्रदर्शन किया।बच्चों ने अपने हाथों से बनाए सुंदर दीये सजाए, फूलों की मालाएँ तैयार कीं और हस्तनिर्मित वस्तुओं के स्टॉल लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। प्रत्येक स्टॉल पर बच्चों की मेहनत और कला की झलक दिखाई दी। अभिभावकों, शिक्षकों और स्थानीय नागरिकों ने बड़ी संख्या में पहुँचे। उन्होंने बच्चों की बनाई वस्तुएँ खरीदकर उनका उत्साह बढ़ाया।दीयों की रंगीन रोशनी, फूलों की सुगंध और संगीत की ध्वनि से विद्यालय का वातावरण आनंदमय बना रहा। विद्यालय की चांदनी कफलटिया ने कहा कि यह मेला बच्चों के आत्मविश्वास और स्वावलंबन को प्रोत्साहित करता है। समाज को यह समझना चाहिए कि विशेष बच्चे भी अपनी कला के माध्यम से प्रेरणा दे सकते हैं।मेले में बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, भजन और देशभक्ति गीतों ने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि सुरेश कपिल ने कहा कि कल्याणम् संस्था का यह आयोजन समावेशिता, आत्मनिर्भरता और संवेदनशीलता का उदाहरण है, जिसने समाज में सकारात्मक संदेश दिया है।समारोह के अंत में ‘मदद एक आस फाउंडेशन’ की रागिनी गुप्ता और प्रेक्षा विश्नोई ने बच्चों को दीपावली के अवसर पर उपहार वितरित किए। बच्चों की उजली मुस्कान ने इस दिवाली को सच में रोशन बना दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page