उत्तराखण्ड
डिस्ट्रिक्ट टेनिस एसोसिएशन नैनीताल व ऑप्टिमम टेनिस एकेडमी ने संयुक्त रूप से मनाया गणतंत्र दिवस,,
चूनाखान (नैनीताल), 26 जनवरी 2026: जिला टेनिस एसोसिएशन, नैनीताल और ऑप्टिमम टेनिस एकेडमी, चूनाखान ने संयुक्त रूप से ओटीए चूनाखान (बैलपड़ाव) परिसर में 77,,,वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के सुमधुर स्वरों से हुई। मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ श्री डी.एन.एस. बिष्ट ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद वक्ताओं ने भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थितजन
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट टेनिस एसोसिएशन नैनीताल के सचिव हेम कुमार पांडेय, ऑप्टिमम टेनिस एकेडमी के डायरेक्टर व सेवानिवृत्त अतिरिक्त आयकर आयुक्त डी.एस. रावत, सेवानिवृत्त डिप्टी कमांडेंट सीआरपीएफ बसंत वल्लभ जोशी, एनसीआरटी कॉलेज मध्य प्रदेश के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हरीश प्रसाद, एसबीआई से सेवानिवृत्त बृज मोहन सिंह बिष्ट, हल्द्वानी विलूना जिम एंड फिटनेस सेंटर के डायरेक्टर विकास पांडेय, कमोला के व्यवसायी मोहन सिंह बिष्ट, पूरन चंद्र जोशी (सेवानिवृत्त इंजीनियर, सीआरपीएफ), अभय साह (सीईओ, आईटी कंपनी अमलतास, हल्द्वानी) तथा हरपाल आदि उपस्थित रहे।टेनिस मैचों का शानदार आयोजन
कार्यक्रम के बाद कोर्ट नंबर 3, 4 और 5 पर रोमांचक टेनिस मैच खेले गए। खिलाड़ियों को मिष्ठन्न वितरित किए गए। समारोह के दौरान ऑप्टिमम टेनिस एकेडमी के डायरेक्टर डी.एस. रावत ने बताया कि फरवरी और अप्रैल में ओटीए परिसर में दो राष्ट्रीय स्तर की टेनिस प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।


























