Connect with us

उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी को पिथौरागढ़ में भावभीनी विदाई,दी गई

पिथौरागढ़, 14 अक्टूबर 2025 – कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिला प्रशासन, पिथौरागढ़ की ओर से जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, IAS के स्थानांतरण पर आयोजित विदाई समारोह में उनके उत्कृष्ट प्रशासनिक नेतृत्व, कुशल कार्यशैली और समर्पित सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया।समारोह के अंत में पुलिस विभाग द्वारा जिलाधिकारी को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी देते हुए उन्हें विदा किया गया।कार्यकाल और अनुभव साझा किएकार्यक्रम में गोस्वामी ने जनपद पिथौरागढ़ में अपने कार्यकाल, विशेषकर जिलाधिकारी के रूप में पिछले 13 माह में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों और अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि पहाड़ी जनपदों की भौगोलिक और सामाजिक चुनौतियों के बीच प्रशासनिक संतुलन बनाए रखना हमेशा एक सीखने योग्य अनुभव रहा।
जनपद अधिकारियों ने सराहना करते हुए कहा कि गोस्वामी ने पहाड़ की जमीनी समस्याओं को नजदीक से समझकर उनके प्रभावी समाधान निकाले, जो एक आदर्श जिलाधिकारी की मिसाल हैं।भावनात्मक काव्य-पाठ से दिया आभारजिलाधिकारी गोस्वामी ने विदाई के अवसर पर कवि शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ की प्रसिद्ध रचना का संदर्भ देते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जीवन एक अनिश्चित यात्रा है, जिसमें सुख-दुःख के साथ अनेक मोड़ों पर नई चुनौतियाँ मिलती हैं, और इस सफर में मिले स्नेह एवं समर्थन के लिए वे कृतज्ञ हैं।उपस्थित गणमान्यसमारोह में अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, सभी उपजिलाधिकारीगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारीगण, कलेक्ट्रेट परिवार के सदस्य और गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए। सभी ने गोस्वामी के उज्ज्वल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की मंगलकामना करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page