उत्तराखण्ड
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ कर कमेटी की एक आपात बैठक बुलाई,,
पिथौरागढ़, जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने आज जनपद में थल के समीप घटित एक सड़क दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों के साथ आपातकालीन कोर कमेटी की बैठक ली। आज जनपद पिथौरागढ़ में हुई गंभीर सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ कर कमेटी की एक आपात बैठक बुलाई। बैठक में पुलिस, परिवहन, लोक निर्माण, स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन और अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया। जिलाधिकारी ने मौके की जानकारी लेते हुए दुर्घटना के कारणों की गहन समीक्षा की और उपस्थित अधिकारियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि घटना की मजिस्ट्रियल जांच की जाएगी और इस घटना के सारे पहलुओं को देख जांच की जाएगी।
मीटिंग के तुरन्त बाद जिलाधिकारी मरीज को मिलने जिला अस्पताल आए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उन्हें अस्पताल में मरीज को दी जा रही सुविधाओं और उपचार कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एक मरीज की x ray रिपोर्ट जिलाधिकारी को दिखाते हुए उपचार की प्रक्रिया समझाई। जिलाधिकारी ने मरीज के परिजनों को हर सम्भव इलाज और मदद करने का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने दुर्घटना स्थल पर सुरक्षा संकेतक और साइन बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही पीड़ित परिवारों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने व सड़क सुरक्षा नियमों के व्यापक प्रचार-प्रसार की बात कही।
बैठक में पुलिस, परिवहन, लोक निर्माण विभाग, आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।

