Connect with us

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़ ग्राम टुंडी के सर्वांगीण विकास हेतु जिलाधिकारी ने तैयार किया ब्लूप्रिंट, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश,,

पिथौरागढ़: कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न: टुंडी में कृषि, पर्यटन और बुनियादी ढांचे पर रहेगा विशेष फोकस। विकास कार्यों में समयबद्धता और गुणवत्ता से समझौता नहीं: डीएम आशीष भटगांई ने विभागवार तय की जिम्मेदारी।

जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम पंचायत बारमौ के तोक टुंडी की विकास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।। बैठक का उद्देश्य टुंडी गांव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ते हुए वहां सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को गति देना था जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जमीनी स्तर पर जाकर कार्यों का निरीक्षण करें और संसाधनों का अधिकतम लाभ ग्रामीणों तक पहुँचाना सुनिश्चित करें ।विभागीय समीक्षा के मुख्य बिंदुबैठक के दौरान विभिन्न विभागों ने अपनी आगामी कार्ययोजना और उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया:कृषि एवं स्वरोजगार: कृषि और उद्यान विभाग को उन्नत बागवानी और फसल बीमा योजनाओं के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने पर जोर देने को कहा गया है

।पशुपालन एवं मत्स्य: मत्स्य पालन हेतु तालाबों के निर्माण और पशु चिकित्सा सेवाओं के विस्तार की प्रगति जांची गई ।ग्रामीण बुनियादी ढांचा: ग्रामीण निर्माण और लघु सिंचाई विभाग को सड़क, पुल और जल निकासी जैसे लंबित कार्यों को तुरंत पूरा करने के निर्देश दिए गए

प्रशासनिक उपस्थितिइस महत्वपूर्ण बैठक में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित रहे:आशीष पुनेठा: परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकासरमा गोस्वामी: जिला विकास अधिकारी (DDO)अमरेन्द्र चौधरी: मुख्य कृषि अधिकारी

अभिनव कुमार: मुख्य उद्यान अधिकारीजिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी और आगामी समय में ग्राम टुंडी को एक मॉडल विलेज के रूप में स्थापित किया जाएगा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page