Connect with us

उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी नैनीताल ने जिला विकास प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण कर दिए कड़े निर्देश,,

नैनीताल ,16 सितंबर 2025। जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल कार्यालय का मंगलवार को जिलाधिकारी वंदना ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राधिकरण कार्यालय में लंबित नक्शे और आपत्ति में भेजे गए मामलों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने पिछले एक माह में प्राप्त होने वाले आवेदनों की पत्रावलियों का अवलोकन कर बार-बार आपत्ति लगाने की प्रक्रिया को समाप्त करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्राधिकरण अंतर्गत विभिन्न लंबित वादों का त्वरित निस्तारण करें और अवैध निर्माण पर तत्काल उचित कार्यवाही सुनिश्चित करें। कार्यालय में दस्तावेजों का सही एवं व्यवस्थित रख-रखाव किया जाए तथा वादों को सूचीबद्ध तरीके से वर्गीकृत कर अंकित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सबसे पुराने वादों का निस्तारण पहले सुनिश्चित किया जाए, ताकि लंबित मामलों का शीघ्र समाधान हो सके।भवन मानचित्र स्वीकृति समय सीमा के भीतर पूरी की जाए इसके लिए जिलाधिकारी ने secretary, विकास प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल को सप्ताह में आपत्ति निवारण शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए। इन शिविरों के माध्यम से लोगों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जाएगा।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अवैध भवन निर्माण पर हो रही कार्रवाई, लंबित प्रकरणों की सुनवाई, अभिलेखों का निरीक्षण तथा डिजिटलाइजेशन और कंपाउडिंग कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने लापरवाह अभियंताओं के खिलाफ जल्द कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी सचिव प्राधिकरण को दिए।इस प्रकार जिलाधिकारी वंदना ने प्राधिकरण कार्यालय में पारदर्शी और त्वरित कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने का संदेश दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page