उत्तराखण्ड
मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति पर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक,
नैनीताल, ।जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने आज जिला कार्यालय सभागार, नैनीताल में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री घोषणाओं से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से विभागवार योजनाओं की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी समीक्षा बैठक से पहले लंबित योजनाओं में आ रही बाधाओं का निस्तारण कर कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए। जिन योजनाओं की डीपीआर तैयार की जानी है, उन्हें जल्द तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वीकृति या भूमि चयन से जुड़ी समस्याओं का समाधान कर योजनाओं को शीघ्र धरातल पर उतारा जाए।उन्होंने यह भी कहा कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित समय सीमा में पूर्ण हों। जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन कार्यों का समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण अवश्य करें और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें।बैठक में अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी, अपर जिलाधिकारी विवेक राय, सचिव प्राधिकरण विजयनाथ शुक्ल, नगर आयुक्त परितोष वर्मा, लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, सिंचाई विभाग, वन विभाग तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।






















