Connect with us

उत्तराखण्ड

भूस्खलन प्रभावित ग्राम दाफा का जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मौके पर निरीक्षण,,


पिथौरागढ़, ।भूस्खलन प्रभावित ग्राम दाफा का जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण, प्रभावित परिवारों को दी गई राहत राशि दी गई । विगत दिनों से हो रही लगातार अतिवृष्टि के चलते विकासखंड मुनस्यारी के ग्राम दाफा में भूस्खलन की स्थिति उत्पन्न हुई, जिससे कुछ परिवारों के मकानों में दरारें तथा 7मकान पूर्ण रूप क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर राहत पहुंचायी गयी।

आज जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक रेखा यादव द्वारा ग्राम दाफा पहुंचकर विस्थापित परिवारों से भेंट की गई एवं उनकी कुशलक्षेम पूछी गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया कि हरसंभव सहायता हेतु तत्पर रहे और एक्टिव मोड में काम करें।

दाफा गांव में जमीन धंसने से केशर राम और बलवंत राम पुत्र महेन्द्र राम, खुशाल सिंह, मोहन सिंह और उमेद सिंह पुत्र धन सिंह तथा मोहन सिंह और खुशाल सिंह पुत्र दुर्गा सिंह के मकानों में दरारें पड़ी हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी सात परिवारों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा सात प्रभावित परिवारों को कुल ₹14,35,000 की राहत राशि के चेक वितरित किए गए और राशन सामग्री आदि उपलब्ध कराई गई है। पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी प्रभावित स्थल पर सतर्कता के साथ तैनात हैं।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने भूवैज्ञानिक टीम को क्षेत्र का भूसर्वेक्षण करने के निर्देश, एसडीएम मुनस्यारी, BRO, NDRF एवं राजस्व विभाग को लेझेकला नाले के ट्रीटमेंट कार्य हेतु त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए और समस्त संबंधित विभागों को प्रभावित क्षेत्र पर लगातार निगरानी रखने तथा आपातकालीन स्थिति में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

बता दें कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा दाफा में स्वास्थ्य शिविर लगाकर जनता का चेक अप किया गया और पशुपालन विभाग ने प्रभावित परिवारों के पशुओं के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की

इस दौरान उपजिलाधिकारी मुनस्यारी वैभव काण्डपाल, उपजिलाधिकारी बेरीनाग आशीष जोशी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page