Connect with us

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़ में तीन दिवसीय मोबाइल पासपोर्ट शिविर का शुभारंभ, जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने किया दीप प्रज्वलित,

पिथौरागढ़ में 20 से 22 अगस्त 2025 तक तीन दिनों का मोबाइल पासपोर्ट शिविर नगर निगम सभागार में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री गणेश भंडारी, सहायक नगर आयुक्त डॉ. दीपक सैनी, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय और राकेश देवलाल भी उपस्थित थे। उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी ने मोबाइल पासपोर्ट वैन का भी रिबन काटकर इसकी शुरुआत की।

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने कहा कि यह शिविर नगर निगम के प्रयासों का परिणाम है और इससे लोगों को पासपोर्ट बनाने में बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री, भारत सरकार, पार्षदों तथा क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी का धन्यवाद किया और आम लोगों, व्यापारियों तथा टैक्सी यूनियन से इस मौके का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने बताया कि उनके स्वयं के पासपोर्ट का निर्माण भी इसी तरह के शिविर द्वारा हुआ था।

यह शिविर 1500 आवेदनकर्ताओं के लिए आयोजित किया गया है, जिसमें अब तक 150 पासपोर्ट बन चुके हैं। प्रतिदिन 50 पासपोर्ट बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

इस शिविर के माध्यम से अब पिथौरागढ़ के स्थानीय नागरिकों को पासपोर्ट बनवाने के लिए अन्य जिलों जैसे कि अल्मोड़ा या देहरादून की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी, जिससे समय और खर्च दोनों की बचत होगी।

यह सुविधा स्थानीय लोगों के लिए राहत की खबर साबित हो रही है और उम्मीद है कि आगे भी इस तरह के शिविरों का आयोजन समय-समय पर होता रहेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page