Connect with us

उत्तराखण्ड

ठंड से बचाव हेतु जिला प्रशासन सक्रिय, जरूरतमंदों को नि:शुल्क कंबल वितरण व अलाव की व्यवस्था के लिए दिए निर्देश

Pavneet Singh bindra

नैनीताल, ।जाड़े के मौसम में बढ़ती ठंड और शीतलहर से जन-जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने सभी स्थानीय नगर निकायों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि निराश्रित, असहाय और गृहविहीन व्यक्तियों को ठंड से बचाव के लिए नि:शुल्क कंबल वितरित किए जाएं। साथ ही धर्मशालाओं, रैन बसेरों, मुसाफ़िरखानों, रेलवे और बस स्टेशनों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।जिलाधिकारी ने इस दौरान यह भी निर्देशित किया कि स्थायी और अस्थायी रैन बसेरों में बिजली, पानी, बिस्तर, साफ-सफाई जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि इन रैन बसेरों और राहत व्यवस्थाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि जरूरतमंद लोग इन सुविधाओं का लाभ उठा सकें।शीतकालीन व्यवस्थाओं की निगरानी और क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी ने विभिन्न निकायों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है।
नगर निगम हल्द्वानी के लिए सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट,
नगर पालिका नैनीताल के लिए अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा,
रामनगर के लिए आलोक उनियाल,
कालाढूंगी के लिए अभिनव कुमार,
भीमताल के लिए राहुल कुमार,
भवाली के लिए सुधीर कुमार,
और नगर पंचायत लालकुआं के लिए ईश्वर सिंह रावत को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
सभी अधिकारियों को समयबद्ध रूप से ठंड से सुरक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page