उत्तराखण्ड
निदेशालय समाज कल्याण, हल्द्वानी में एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का किया आयोजन,,
हल्द्वानी , मंत्रिपरिषद, उत्तराखण्ड शासन द्वारा वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद में नामित श्री रामचन्द्र गौड, गा० अध्यक्ष एवं श्री हरक सिंह नेगी. श्री नवीन वर्मा एवं श्रीमती शान्ति मेहरा, मा० उपाध्यक्ष तथा समाज कल्याण योजनायें अनुश्रवण समिति में नामित सुश्री रजनी रावत एवं श्री देशराज कर्णवाल, मा० उपाध्यक्ष को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं / कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा किये जाने हेतु निदेशालय समाज कल्याण, हल्द्वानी में एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सभी आगंतुकों द्वारा आगमन के साथ ही निदेशालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
कार्यशाला में प्रकाश चन्द्र, निदेशक, समाज कल्याण द्वारा विभागीय योजनाओं के बारे में महानुभावों को विभाग की विभिन्न योजनाओं के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया गया। निदेशालय स्तर पर विभिन्न योजनाओं से संबंधित नोडल अधिकारियों द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों का कल्याण, नशामुक्त भारत अभियान, दिव्यांगजनों के कल्याण से संबंधित योजनाओं, पेंशन, छात्रवृति योजना विभाग द्वारा संचालित विभिन्न संस्थाओं यथा राजकीय वृद्ध आश्रमों, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, आई टी आई. राजकीय छात्रावास, अनुसूचित जाति उप योजना के अन्तर्गत अवस्थापना सुविधाओं का विकास आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की गयी।
समाज कल्याण योजनायें अनुश्रवण समिति के मा० उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल द्वारा विभागीय योजनाओं के प्रभावी कियान्वयन हेतु वृहत प्रचार-प्रसार किये जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उपाध्यक्ष सुश्री रजनी रावत द्वारा विभाग की कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुँचाना सुनिश्चित किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद के मा० उपाध्यक्ष हरक सिंह नेगी द्वारा सहायक समाज कल्याण अधिकारियों के माध्यम से विभागीय योजनाओं को ब्लाक स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपेक्षा की गयी। मा० उपाध्यक्ष श्रीमती शान्ति मेहरा, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद द्वारा वर्तमान समय की एक ज्वलंत समस्या समाज में फैले नशे की समस्या के समाधान हेतु निदेशालय / जनपदीय अधिकारियों को एक ठोस कार्ययोजना पर कार्य करने की अपेक्षा की गयी। मा० उपाध्यक्ष नवीन वर्मा, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु योजनाओं को धरातल पर कियान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया। मा० अध्यक्ष रामचन्द्र गौड वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु स्वयं सेवी संगठन और इस क्षेत्र में कार्यरत विशेषज्ञों से सलाह लेकर प्रभावी कार्ययोजना पर अमल करने की अपेक्षा की गयी। अंत में निदेशक समाज कल्याण द्वारा सभी महानुभावों और अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए पूर्ण सहयोग दिये जाने हेतु आश्वस्त किया गया।
कार्यशाला में प्रकाश चन्द्र, निदेशक,गीताराम नौटियाल, संयुक्त निदेशक, कमलेश भण्डारी, मुख्य वित्त नियन्त्रक, जगमोहन सिंह कफोला,बासुदेव आर्य, उप निदेशक,आनन्द सिंह जंगपांगी, अर्थ एवं संख्याधिकारी, हेमलता पाण्डेय, नोडल अधिकारी आई०टी० सैल, गोरधन सिंह, उप महाप्रबन्धक, बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम, सृष्टि चन्द्रा,पूनम चमोली आदि उपस्थित रहे।
