उत्तराखण्ड
सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने भ्रामक अफवाहों पर दर्ज कराई औपचारिक शिकायत,
देहरादून,,,उत्तराखंड के सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने अपने खिलाफ पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर चल रही भ्रामक खबरों व अफवाहों पर सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में उन्होंने देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को एक लिखित शिकायत दी, जिसमें उन्होंने साजिशकर्ताओं के खिलाफ पुख्ता डिजिटल सबूत भी सौंपे हैं।शिकायत में डीजी सूचना बंशीधर तिवारी ने उल्लेख किया है कि यह अफवाहबाज़ी किसी एक व्यक्ति का कार्य नहीं, बल्कि एक संगठित “गैंग” या लॉबी सिस्टम द्वारा चलाई जा रही एक साजिश है। तिवारी ने कहा कि यह समूह राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों को निशाना बनाकर अफसरशाही और प्रशासनिक वातावरण को प्रभावित करने का प्रयास कर रहा है।उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इन सोशल मीडिया अकाउंट्स व इन्हें संचालित करने वाले व्यक्तियों की गहन जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में प्रशासनिक तंत्र को प्रभावित करने की कोशिशों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके
















