उत्तराखण्ड
डीएफओ डायरी – फॉरेस्ट वारियर्स : गुमनाम नायकों की सच्ची कहानियों पर आधारित फिल्म 31 अक्टूबर को होगी रिलीज़
देहरादून/हल्द्वानी/पिथौरागढ़,
वन और पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित गुमनाम नायकों की सच्ची घटनाओं से प्रेरित हिंदी फीचर फिल्म ‘डीएफओ डायरी – फॉरेस्ट वारियर्स’ 31 अक्टूबर 2025 को पूरे देश में प्रदर्शित होगी। इससे पहले इसका विशेष शो 24 अक्टूबर से देहरादून, हल्द्वानी और पिथौरागढ़ में आयोजित किए जाएंगे।यह फिल्म वन अधिकारियों और ग्रामीणों के जीवन संघर्षों को दर्शाती है, जो जंगलों, वन्यजीवों और पर्यावरण की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देते हैं। फिल्म के प्रत्येक एपिसोड में वन विभाग की असली डायरी से ली गई सच्ची घटनाओं का रोमांचक चित्रण है।फिल्म की शूटिंग नैनीताल, भवाली, पंगोट, मुक्तेश्वर और रामगढ़ के प्राकृतिक स्थलों पर की गई है, जिसमें हिमालय की अद्भुत सुंदरता भी दिखाई गई है। संगीत के रूप में लोकधुनों और आधुनिक सुरों का सुंदर मिश्रण फिल्म की आत्मा है, जिसमें पद्मश्री कैलाश खेर और IFS अधिकारी बीजू लाल के गाने प्रमुख हैं।लेखक-निर्देशक महेश भट्ट द्वारा निर्देशित इस फिल्म का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनता में जागरूकता और प्रेरणा फैलाना है। यह केवल एक फिल्म नहीं बल्कि प्रकृति की रक्षा के लिए एक आंदोलन है।रिलीज़ स्थान और तिथि:विशेष शो: 24 अक्टूबर 2025 से (देहरादून, हल्द्वानी, पिथौरागढ़)पैन-इंडिया रिलीज़: 31 अक्टूबर 2025यह फिल्म हिंदी में है और क्षेत्रीय संस्करण भी उपलब्ध होंगे।संपर्क:हल्द्वानी: हर्षिता – 9528140919देहरादून: महेश भट्ट – 9219156678

























