उत्तराखण्ड
लोक भवन में “विकसित भारत 2047” युवा संवाद कार्यक्रम: युवा शक्ति से साकार होगा नया भारत,,
देहरादून ,,,लोक भवन में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम “विकसित भारत 2047” के दौरान विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों से संवाद करना एक अद्भुत अनुभव रहा। युवाओं की स्पष्ट सोच, आत्मविश्वास, दूरदर्शी दृष्टि और विचारों में यह साफ झलकता है कि विकसित भारत का सपना केवल आर्थिक उन्नति तक सीमित नहीं, बल्कि शिक्षा, नवाचार, आत्मनिर्भरता, डिजिटल सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और नैतिक मूल्यों पर आधारित समरस समाज के निर्माण से जुड़ा है।मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारी युवा शक्ति के सामर्थ्य से भारत को विकसित राष्ट्र और विश्वगुरु बनाने से कोई नहीं रोक सकता। आज के युवाओं में नेतृत्व, संकल्प और स्पष्ट रोडमैप दिखाई देता है, जो नए भारत की मजबूत नींव रखेगा। हमारे युवा ही नए भारत की आशा और आने वाले समय के नेतृत्वकर्ता हैं। निडर बनें, बड़े सपने देखें और उन्हें साकार करने के लिए निरंतर परिश्रम व दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ते रहें। सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।

























