Connect with us

उत्तराखण्ड

ठंडी सड़क पर वेंडर जोन कार्ड होल्डरों का प्रदर्शन, नगर निगम और पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी,,

,

हल्द्वानी (21 नवम्बर)। वेंडर जोन कार्ड धारकों ने आज ठंडी सड़क क्षेत्र में नगर निगम और पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा हाल ही में आदेश जारी किया गया है कि सड़कों पर किसी प्रकार के ठेले लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदेश के अनुपालन में भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी द्वारा चालानी कार्रवाई की गई, जिसके विरोध में ठेला-फड़ एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद अग्निहोत्री के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया।अध्यक्ष प्रमोद अग्निहोत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत ऑल इंडिया वेंडर जोन से जुड़े कार्डधारकों को ऋण उपलब्ध कराया गया है। वर्ष 2007 में नगर निगम प्रशासन द्वारा 31 वेंडर जोन चिन्हित किए गए थे और केंद्र सरकार की योजना के तहत प्रति कार्ड 1,40,000 रुपये तक की राशि निर्धारित की गई थी। जिसमें 40000, हजार रुपए जमा किए गए हैं एवं उसके बाद भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जाएगा पूर्व नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय द्वारा जानकारी दी गई थी कि केंद्र से वेंडर जोन विकास हेतु धनराशि प्राप्त हुई है , किंतु वह केवल दस्तावेजों में सीमित रह गई है।उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा प्रतिदिन प्रति ठेला 40 रुपये तहबाजारी के रूप में, प्रतिमाह 60 रुपये कूड़ा संग्रहण शुल्क तथा 250 रुपये लाइसेंस का शुल्क लिया जाता है। इसके बावजूद केवल वेंडर जोन कार्ड धारकों के खिलाफ कार्रवाई करना अनुचित है, जबकि राज्य राजमार्ग पर खड़े वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती।अग्निहोत्री ने चेतावनी दी कि यदि उत्पीड़न की कार्रवाई जारी रही तो ठेला-फड़ एसोसिएशन चरणबद्ध आंदोलन करेगा। उन्होंने बताया कि कल नगर निगम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा इस दौरान -प्रदर्शन करने में रवीन्द्र रावत, बबलू, राजीव, अशफात, विशु, देवेंद्र, हिरदेश, कांता देवी, कुलदीप, विनोद गुप्ता, कैलाश, दुर्वेश गुप्ता और विनोद कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page