Connect with us

उत्तराखण्ड

आबादी में डंपर और ट्रैक्टर ट्रालियों के संचालन पर रोक लगाने की मांग,


हल्द्वानी,, भाकपा माले की पहल पर राजपुरा के नागरिकों की एक बैठक की गई। हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र, वार्ड नं0 – 14, मुक्तिधाम रोड, हल्द्वानी में रेता बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर ट्राली और डंपरों के अंधाधुंध चलने से जानमाल के नुक्सान के खतरे, उड़ती धूल से सांस लेने में दिक्कत, ट्रैक्टर ट्रालियों और डंपरों के कारण इस रोड में बने गड्ढों, क्षतिग्रस्त सड़क से दुपहिया वाहनों की दुर्घटनाएं और स्कूल जाने वाले बच्चों के गिरने की घटनाओं से निजात दिलाने की मांग उठाई गई।

मीटिंग में कहा गया कि विगत में भी इन ट्रैक्टर और डंपरों के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। साथ ही डंपरों और ट्रैक्टर ट्रालियों से गिरने वाले रेता बजरी से सड़क के दोनों ओर की नालियाँ भी जाम हो गई हैं। इन बेलगाम चलते ट्रैक्टर ट्रालियों और डंपरों के चलते इस रोड पर लगातार जाम बना रहता है और मुक्तिधाम जाने वाले वाहनों को भी उसमें फंसना पड़ता है।
मीटिंग के माध्यम से मांग उठाई गई:
1- मुक्तिधाम रोड, राजपुरा के आबादी क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रालियों और डंपरों के संचालन पर रोक लगाई जाय।
2- सड़क में हुए गढ्ढों से निजात दिलाने के लिये सड़क की मरम्मत कराई जाय।
3-सड़क के दोनों ओर की नालियों की सफाई कराई जाए।

मीटिंग में भाकपा माले जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय, राज्य कमेटी सदस्य के के बोरा, अफसर अली, काशीनाथ शर्मा, दिनेश बोरा, जगदीश, असलम, आनन्द , कमर इस्लाम, नजाकत बेग, आसिफ, मुकेश, आजम सैफी, राजेश , फरहान, नन्हे शाह, कासिम खान आदि शामिल रहे। डा कैलाश पाण्डेय जिला सचिव।,भाकपा माले नैनीताल

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page