उत्तराखण्ड
कोतवाल के रवैये को लेकर पहाड़ी आर्मी का गुस्सा फूटा,,,तत्काल बर्खास्तगी की माँग ,,
हल्द्वानी:
हल्द्वानी में कोतवाल के खिलाफ जनाक्रोश चरम पर पहुँच गया है। पहाड़ी आर्मी के जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल के नेतृत्व में आज दर्जनों लोगों ने कोतवाल का पुतला दहन किया और तत्काल बर्खास्तगी की माँग की। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएँ भी शामिल रहीं।
जानकारी के अनुसार, 8 अगस्त 2025 को ज्योति मेर और मासूम अमित हत्याकांड के संबंध में पीड़ित परिजनों तथा पहाड़ी आर्मी के अध्यक्ष हरीश रावत के साथ कोतवाल ने एसएसपी कार्यालय में अभद्र व्यवहार किया। आरोप है कि कोतवाल ने कॉलर पकड़कर उन्हें घसीटा, जिसका वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र में रोष फैल गया।
प्रदर्शनकारियों ने 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि यदि कोतवाल को तुरंत पद से नहीं हटाया गया और उनपर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन राज्यव्यापी रूप लेगा।
इस विरोध में जिला महामंत्री राजेंद्र कांडपाल, जिला प्रभारी हिमांशु शर्मा, सूबेदार मेजर दिनेश जोशी, फौजी कमलेश जेठी, युवा नगर अध्यक्ष विनोद नेगी समेत दर्जनों प्रमुख कार्यकर्ता शामिल रहे।
जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल ने कहा, “यह लड़ाई व्यक्तिगत सम्मान की नहीं, पूरे पहाड़ की अस्मिता व जनता के अधिकारों की है। पुलिस की जिम्मेदारी जनता की सुरक्षा है, न कि उनका अपमान करना।”
हल्द्वानी प्रशासन से, पीड़ितों एवं जनता की उम्मीद है कि जल्द से जल्द निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।





