उत्तराखण्ड
श्री गुरु तेग बहादुर संदेश यात्रा शीशगंज पहुंचने पर दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने किया संगत का स्वागत,,
लखनऊ,,दिनांक 12 7 2025 को साहिब श्री गुरु तेग बहादुर संदेश यात्रा जो कि गुरुद्वारा नाका से प्रारंभ हुई थी एवं जिसे माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी ने अपने आवास पर स्वागत कर पुष्प वर्षा करते हुए रवाना किया था,
उपरोक्त यात्रा गुरु तेग बहादुर साहिब जी के विभिन्न तीर्थ स्थलों से होती हुई उनके ऐतिहासिक स्थल महान तीर्थ गुरुद्वारा शीशगंज साहिब दिल्ली जहां गुरु जी को शहीद किया गया था वहां गुरु महाराज जी का आशीर्वाद लेने पहुंची,जहां पर विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया उपरोक्त यात्रा में सम्मिलित संगतो ने दिल्ली स्थित विभिन्न गुरुद्वारा साहिब के दर्शन किए।
गुरुद्वारा शीशगंज साहिब में दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका, सेक्रेटरी सरदार जगदीप सिंह काहलो, संयुक्त सचिव सरदार जसमैन सिंह नोनी, रकाबगंज गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधक सरदार कुलविंदर सिंह जी, शीशगंज गुरुद्वारा साहब के प्रबंधक तथा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीयों ने यात्रा के संयोजक उत्तर प्रदेश के सिख प्रतिनिधि सरदार परविंदर सिंह एडवोकेट तथा 250 से अधिक संगतो को साथ लेकर पहुंचे गुरु तेग बहादुर संदेश यात्रा के सदस्यों का गुरु घर का सर्वोच्च सम्मान सिरोंपा देकर सम्मान किया।।
सरदार परविंदर सिंह ने गुरुद्वारा में संतो को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी के सिखों के प्रति प्रेम एवं स्नेह का वर्णन करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सिख समाज के हितों में किया जा रहे विभिन्न कार्यों का वर्णन किया।।
उपरोक्त अवसर पर राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख जी भी संगत दर्शन को पहुंचे।
इस संपूर्ण आयोजन में दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की विशेष तौर पर सराहना करते हुए उनका आभार ज्ञापित किया।।
सरदार परविंदर सिंह ने खालसा कॉलेज उन्नाव , कानपुर सरसैया घाट गुरुद्वारा, कानपुर गुरुद्वारा कीर्तन गढ़ साहिब गुमटी नंबर 5, इटावा जिला स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब तथा आगरा जिला के गुरुद्वारा गुरु का ताल के पदाधिकारियों का सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया है।।
उपरोक्त यात्रा में विशेष तौर पर गुरुद्वारा नाका हिंडोला के प्रधान डॉक्टर अमरजोत सिंह तथा उनकी पूरी टीम तथा सरदार मनदीप सिंह वालिया जी सरदार रमिंदर सिंह रिंकू जी, सरदार बलदेव सिंह शाहजहांपुर, सरदार कमलजीत सिंह, सरदार जगवंतसिंह, सरदार निर्मल सिंह के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया,,

