उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में मूक-बधिरजनों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस,
हल्द्वानी,
कुमाऊं मूक बधिर कल्याण सोसाइटी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जगदंबा नगर जनकपुरी स्थित श्री श्री गणपति बैंक्विट हॉल में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश, जसपुर, काशीपुर, बाजपुर और गदरपुर सहित कई स्थानों से बड़ी संख्या में मूक-बधिरजन इस आयोजन में शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसाइटी के अध्यक्ष हेमंत नेगी ने की तथा संचालन महामंत्री पवन बालसुनी ने किया। उन्होंने बताया कि सोसाइटी वर्ष 2004 से लगातार हल्द्वानी में स्वतंत्रता दिवस मना रही है और यह परंपरा भविष्य में भी जारी रहेगी।
इस अवसर पर सोसाइटी के सभी पदाधिकारियों—वाइस चेयरमैन सुरेंद्र मुंजाल, उपाध्यक्ष मनीष नारंग व लक्ष्मण सिंह, कोषाध्यक्ष पीयूष मेनकानी, संयुक्त सचिव दीपक जोशी, स्पोर्ट्स सचिव समीर शर्मा, महिला विंग सचिव गायत्री नेगी व योगिता भंडारी, सलाहकार गीता जोशी और कार्यकारिणी सदस्य अंकित सनवाल व फैयाज अहमद—ने कार्यक्रम की तैयारी और व्यवस्था में विशेष योगदान दिया। सभी ने मिलकर राष्ट्रगान भी प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र की एग्जीक्यूटिव काउंसिल में नवनियुक्त सदस्य श्री संदीप अरोड़ा तथा डेफ वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री श्री उमेश ग्रोवर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
श्री गणपति बैंक्विट हॉल के स्वामी प्रकाशचंद्र भट्ट ने कार्यक्रम हेतु सेमिनार हॉल और भोजन की व्यवस्था कर महत्वपूर्ण सहयोग दिया।















