उत्तराखण्ड
किच्छा विधायक के पुत्र पर नकाबपोशों का जानलेवा हमला: युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू ने की कार्रवाई की मांग,,,
रुद्रपुर, 19 जनवरी 2026: किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के पुत्र एवं रुद्रपुर नगर निगम के वार्ड 39 से पार्षद सौरभ राज बेहड़ पर हमले की घटना पर युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।साहू ने कहा कि रुद्रपुर आवास विकास क्षेत्र में नकाबपोश अपराधियों द्वारा सुनियोजित तरीके से किया गया यह जानलेवा हमला अत्यंत निंदनीय, शर्मनाक और लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा प्रहार है। उन्होंने पुष्कर सिंह धामी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है, जहां अपराधी बेखौफ होकर जनप्रतिनिधियों को निशाना बना रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।युवा कांग्रेस ने इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच कराने तथा दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई अपराधी ऐसी दुस्साहसिक हरकत न कर सके।
























