Connect with us

उत्तराखण्ड

राज्यपाल से प्रेस क्लब हरिद्वार पदाधिकारियों की शिष्टाचार भेंट, हिंदी पत्रकारिता के 200 वर्ष उत्सव पर चर्चा,,

हरिद्वार: प्रेस क्लब हरिद्वार के पदाधिकारियों ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमित सिंह से लोक भवन में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने हिंदी पत्रकारिता के 200 वर्ष पूरे होने पर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों और संगोष्ठियों के संबंध में राज्यपाल को विस्तार से जानकारी दी। पदाधिकारियों ने राज्यपाल को आगामी अधिवेशन में भी आमंत्रित किया।राज्यपाल ने प्रेस क्लब के इस आयोजन की सराहना करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हरिद्वार आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से विश्व में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है, ऐसे में मीडिया की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। राज्यपाल ने बताया कि वे प्रसन्न हैं कि हरिद्वार प्रेस क्लब और यहां की मीडिया जनहित के मुद्दों एवं सरकारी योजनाओं की सूचनाओं को आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचा रही है।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page