Connect with us

उत्तराखण्ड

राज्यपाल से आईआईटी मुंबई प्रोफेसर की शिष्टाचार भेंट, ‘भारत-जेन’ एआई पर विस्तृत से की चर्चा,,

लोक भवन देहरादून, 27 दिसंबर 2025राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) से शनिवार को लोक भवन में आईआईटी मुंबई के प्रोफेसर गणेश रामकृष्णन ने शिष्टाचार भेंट की। प्रोफेसर गणेश रामकृष्णन के मार्गदर्शन में विकसित स्वदेशी एआई पहल ‘भारत-जेन’ के विभिन्न पहलुओं पर इस दौरान विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल भी उपस्थित रहीं।राज्यपाल ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भारत के लिए एक क्रांतिकारी एवं परिवर्तनकारी कदम है। उन्होंने कहा कि एआई और आधुनिक तकनीक वह शक्ति हैं, जिनके माध्यम से विकसित भारत के लक्ष्य को साकार किया जा सकता है। राज्यपाल ने कहा कि ‘भारत-जेन एआई’ भारत को एआई के क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व प्रदान करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल सिद्ध होगी।राज्यपाल ने कहा कि एआई को भारत की सांस्कृतिक धरोहर, ज्ञान परंपरा और जड़ों से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। हमारे वेद-पुराण, संस्कृत भाषा और भारतीय ज्ञान परंपरा में विद्यमान गहन तार्किक संरचना आधुनिक कंप्यूटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से स्वाभाविक रूप से जुड़ी प्रतीत होती है। उन्होंने कहा कि ‘भारत-जेन एआई’ के माध्यम से भारतीय ज्ञान को आधुनिक तकनीक के साथ एक नया और सशक्त स्वरूप प्राप्त होगा।राज्यपाल ने प्रोफेसर गणेश रामकृष्णन द्वारा एआई के विभिन्न पहलुओं पर दिए गए सरल, स्पष्ट और विस्तृत प्रस्तुतीकरण की सराहना की। प्रोफेसर गणेश रामकृष्णन ने कहा कि ‘भारत-जेन’ का मूल उद्देश्य प्रत्येक भारतीय को तकनीक और एआई का केवल उपभोक्ता नहीं, बल्कि उसका निर्माता बनाना है। उन्होंने कहा कि जब तक हम केवल तकनीक का उपभोग करते रहेंगे, तब तक उसके संचालन, प्रभाव और संभावनाओं को पूरी तरह समझ नहीं पाएंगे। उन्होंने जोर दिया कि एआई के प्रति जिज्ञासा, परिवर्तन की चाह और सकारात्मक दृष्टिकोण का समन्वय ही नवाचार को गति देता है।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page