उत्तराखण्ड
पार्षद प्रीति आर्या ने नगर निगम बोर्ड बैठक में रखे दस जनहितैषी प्रस्ताव, तेज़ विकास की मांग”
:हल्द्वानी/काठगोदाम नगर निगम की बोर्ड बैठक में राजेन्द्र नगर वार्ड 12 की पार्षद प्रीति आर्या ने क्षेत्र के विकास को लेकर दस प्रस्ताव प्रस्तुत किए। इनमें विकास निधि मानदेय देने, नए छोटे कूड़ा वाहन खरीदने, लघु उद्योग स्थापित करने, सड़कों और नालियों के निर्माण, सौर ऊर्जा आधारित स्ट्रीट लाइटें लगाने, तथा राजपुरा के सरकारी स्कूलों की बेहतर व्यवस्थाओं का समाधान शामिल है।पार्षद प्रीति आर्या ने कहा कि पहले पास हुए प्रस्तावों पर काम न होना नगर निगम सदन की अवहेलना है। उन्होंने सभी वार्डों में तेज़ गति से विकास कार्यों की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगली बोर्ड बैठक तक प्रस्तावों पर कार्रवाई नहीं हुई तो बहिष्कार किया जाएगा।उनके प्रस्तावों को मेयर गजराज बिष्ट ने शीघ्र क्रियान्वयन का आश्वासन दिया ,,














